Home उत्तराखंड जयदीप ट्रस्ट और प्रेस क्लब चमोली ने हिन्दी दिवस पर आयेाजित की...

जयदीप ट्रस्ट और प्रेस क्लब चमोली ने हिन्दी दिवस पर आयेाजित की गोष्ठी,

26
0

चमोलीः जयदीप प्रकाश ट्रस्ट और प्रेस क्लब चमोली के तत्वाधान में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में हिन्दी दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयेाजन किया गया, भारत में हिन्दी दिवस मनाने की क्यों पडी आवश्यकता।
14सितम्बर को हर वर्ष हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है जयदीप प्रकाश ट्रस्ट और प्रेस क्लब चमोली के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें सभी लोगों ने अपनी अपने विचार रखे वर्तमान समय में हिन्दी और हिन्दी साहित्य के प्रति लोगों की रूचि क्यों कम हो रही इस पर भी चर्चा की गई,
वरिष्ठ पत्रकार जगदीश पोखरियाल, प्रमाद सेमवाल, शेखर रावत ने कहा कि वर्तमान समय में साहित्य को लेकर युवा पीढियों में गम्भीरता नहीं है। ऐसे में हिन्दी जो कि हमारी मात्र भाषा है उसक प्रचलन कम होता दिख रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि सोशियल मीडिया और मोबाइल फोनों ने ऑन लाइन का ज्यादा उपयोग करना शुरू किया है जिससे कई बार गलत तथ्यों को पढकर भी बच्चे उसी तरह से विषयों को समाज के सामने पेश करते हैं। ऐसे में युवा पीढी को पुस्तकों को पढने की आदत ढालने होगी और साहित्य पढने के साथ लिखने का प्रयास करना होगा।,
कार्यक्रम के आयोजक डा किरन पुरोहित ने कहा कि पत्रकार किसी भी भाषा साहित्य को समाज के सामने रखने का प्रत्यक्ष माध्यम होता है और हिन्दी दिवस का महत्व पत्रकारों के लिए और अधिक हो जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य में हिन्दी दिवस को और भी भव्य तरीके से मनाये जाने का प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन राजा तिवारी ने किया और इस दौरान उनके द्वारा हिन्दी दिवस और साहित्य से जुडे विषयों को रखा गया और उस पर चर्चा की गई।
इस दौरान विनोद रावत, राजेन्द्र ममगांई, सुरेन्द्र रावत, मनोज रावत, प्रिंयका, रेखा, महेन्द्र सिंह, आदि मौजूद रहे।