Home उत्तराखंड खैनुरी गांव के ग्रामीण एक बार दहशत में फिर , भालू ने...

खैनुरी गांव के ग्रामीण एक बार दहशत में फिर , भालू ने दो बैलों को बनाया निवाला

68
0

गोपेश्वर चमोली जिले के दशोली विकासखंड के खैनुरी गांव में भालू ने एक बार फिर से दहशत का माहौल बना दिया है। शुक्रवार देर रात भालू ने खैनुरी गांव के समीप गडोला तोक में वीरेंद्र लाल पुत्र इतवार लाल के दो मवेशियों को निवाला बनाया है।
ग्राम प्रधान रेखा देवी का कहना है कि शुक्रवार को जब वीरेंद्र लाल अपनी गौसाला में हर रोज की तरह उन्होंने घास देने के बाद गोशाला के अंदर बांधी हुई थी। शनिवार सुबह जैसे ही वह अपनी गाय को गोशाला के अंदर से बाहर निकालने के लिए गए तो उनके होश उड गए। गोशाला का छत पुरी तरह छत विछत हुआ था। अंदर दोनो बैल मृत पडे हुए थे। बैल के आगे का हिस्सा पूरी तरह से खाया हुआ था। ग्राम प्रधान रेखा देवी का कहना है कि इससे पहले भी ग्रामीण सजंय सिंह, विनोद सिंह, भोपाल सिंह, विरेंद्र लाल, बच्ची लाल के मवेशियों को निवाला बनाया था। इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता विरेंद्र सिंह, बाग सिंह, अनशुंल, नवयुवक अध्यक्ष शुभाष सिंह, धूम सिंह, विनीता देवी, विरेंद्र सिंह का कहना है कि इस से पहले भालू ने जिन मवेशियों को निवाला बनाया था। उनको अभी तक विभाग द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया है। इन दिनों खेत में बुआई का काम किया जा रहा है लेकिन भालू द्वारा मवेशियों को निवाला बनाया जा रहा है। लेकिन वन विभाग इस ओर तमाशबीन बना हुआ है।
फोटो कैप्शन—