Home उत्तराखंड विधायक के आश्वासन पर छात्रों ने तोडा आमरण अनशन

विधायक के आश्वासन पर छात्रों ने तोडा आमरण अनशन

22
0

चमोलीः पोखरी महाविद्यालय की चार सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने क्र्रमिक अनशन के बाद मंगलवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया था। जिसके बाद छात्रों में शासन और प्रशासन को लेकर आक्रोश बढता जा रहा है। छात्रों ने पूर्व में भी कई बार शासन और प्रशासन को महाविद्यालय पोखरी के महत्व को देखते हुए यहां की समस्याओं के समाधान हेतु पत्राचार किया। छात्रों का कहना है कि पोखरी ब्लाॅक के जनप्रतिनिधि हमेशा जिले का नेतृत्व करते अहम पदों पर रहे लेकिन पोखरी विकास खंण्ड कई क्षेत्रों आज भी पिछडा ही है। पोखरी विकास खंड दूरस्थ क्षेत्र है

छात्रों की ये मुख्य हैं मांग
1. एसएससी की कक्षाएं हो संचालित
2. स्नातक स्तर पर संस्कृत, सैन्य विज्ञान की स्वीकृति हो

,ग्रामीण क्षेत्रों के बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा के प्राप्ति के लिए महाविद्यालय पोखरी अहम है। ऐसे में व्यवस्थाओं के संचालित हो रहे महाविद्यालय को लेकर नाराज छात्र-छात्राओं ने आंदोलन शुरू किया था। मंगलवार से शुरू हुए आमरण अनशन का संज्ञान लेते हुए छात्रों से फोनिक वार्ता हुई और बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भटट ने छात्रों को आश्वासन दिया कि छात्र हित को लेकर वे संजीदा हैं शीघ्र ही पोखरी महाविद्यालय में एम. एससी कक्षाओं के संचालन को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि पोखरी विकास खंड सीमान्त है यहंा पर एनसीसी होनी चाहिए जिसके लिए वे एनसीसी के कमांडेण्ट और भारत सरकारी से निवेदन करेंगे।

जिसके बाद छात्रों ने अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया है। छात्रों ने भी चेतावनी दी है कि विधायक के आश्वासन के समय सीमा में यदि महाविद्यालय की समस्याओं का समाधान नहीं हेाता है तो आंदोlन पुनः शुरू किया जायेगा। जिसका पूरा जिम्मा शासन प्रशासन का होगा।