Home उत्तराखंड उच्च हिमालयी क्षेत्रों का अध्ययन कर लौटा दल

उच्च हिमालयी क्षेत्रों का अध्ययन कर लौटा दल

27
0
चमोली : केदारनाथ डिविजन के प्रभागीय वनाधिकारी अमित कवर के नेतृत्व मे उच्च हिमालयी क्षेत्रो का अध्ययन कर लोटा दल*
 
केदारनाथ  वन्यजीव प्रभाग के डी एफ ओ अमित कवर के नेतृत्व मे एक दल ने केदारनाथ वन प्रभाग के अन्तर्गत आने वाले उच्च हिमालयी क्षेत्र का भ्रमण किया व वहा की स्थिति परिस्थितियों का स्थलीय निरीक्षण कर  जलवायु परिवर्तन का किस तरह से जल जंगल जमीन पर प्रभाव पड रहा है उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है
मद-महेश्वर से प्रारम्भ कर ये टीम कल्पेश्वर निकली टीम  रांसी – गोंडार – कासनी ताल – पांडवसेरा – नंदिकुंड –  विनायक – बरमा बुग्याल – मनपई बुग्याल – बंसीनारायण – अवराम होते हुये कल्पेश्वर पहुची 
  टीम ने अध्ययन मे पाया की इस बार काफी संख्या मे ब्रह्मकमल और फेन कमल उगे है जो की एक अच्छा संकेत है वही उच्च हिमालयी क्षेत्र मे पाये जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों के भी फुट मार्क वन विभाग की टीम ने एकत्रित किये
 वही उच्च हिमालयी क्षेत्रो मे पौलिगोनम एक समस्या की तरह तेजी से फैल रहा है ये एक ऐसी वनस्पति है जो अन्य वन्य फूल एवम वनस्पतियों को उगने नही देती है जिससे बुग्याल की सुंदरता और प्राकृतिक स्वरूप को नुक्सान पहुच रहा है जिस पर वन विभाग जल्द ही योजना बना कर इस पौलिगोनम को नियन्त्रित करने की योजना बना रहा है.
*बडी संख्या मे मिले फेन कमल और ब्रह्म कमल*
*पौलिगोनम नष्ट कर रहा है बुग्यालो की सुंदरता और वनस्पतियों को*
*जल्द ही पौलिगोनम को नियन्त्रित करने के लिये बनायेगा वन विभाग कार्ययोजन*
*भूस्खलन का भी किया अध्ययन*
*दुर्लभ वन्य जीवो के फुट मार्क भी किये गये एकत्रित*
 .. अमित कवर डी एफ ओ केदारनाथ