Home उत्तराखंड जयकंडी बणसोली मैखुरा सड़क मार्ग डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने...

जयकंडी बणसोली मैखुरा सड़क मार्ग डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया आमरण अनशन शुरू

24
0

चमोली: जिले के करणप्रयाग ब्लॉक की जय कैंडी बनसोली मैखुरा मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीण सड़कों पर उतरे, और जयकंड़ी के पास आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

पिछले 20 वर्षों से जय कंडी पंचोली मथुरा मोटर मार्ग को लेकर क्षेत्र के ग्राम में लगातार आंदोलनरत हैं सड़क बनने के बाद जहां लोगों ने सुविधाओं के सपने देखे थे लेकिन स्थिति कुछ और ही सामने आई इस सड़क निर्माण के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनकी काश्तकारी भूमि के साथ-साथ जो पैदल संपर्क में थे वह सभी क्षतिग्रस्त हुए हैं और सड़क की स्थिति ऐसी है कि उस पर चलना जान जोखिम में डालना है ऐसे में आप ग्रामीण सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं और सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश खंडूरी ने आमरण अनशन करने का निर्णय लिया

 

ग्रामीण रविवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैली रैली निकालते हुए धरना स्थल पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आंदोलन कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 20 वर्षों में सड़क निर्माण हुआ लेकिन इससे अच्छा होता कि निर्माण ही नहीं होता सड़क की स्थिति पैदल चलने लायक भी नहीं है तो इस पर वाहन कैसे चलेगा

वही कैलाश खंडूरी का कहना है कि वह अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर इसी तरह संघर्ष करेंगे और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा

वहीं स्थानीय निवासी प्रदीप का कहना है कि सरकार केवल वोट मांगने तक सीमित रह गई है स्थानीय विधायक पूरी तरह से उनकी समस्या के समाधान के लिए फेल हो गए हैं और डबल इंजन की सरकार का माहौल जिस तरह से बनाया गया था विकास की उम्मीद सभी ने सरकार से की थी लेकिन जिस तरह के हालात वर्तमान समय में देखने को मिल रहे हैं उससे यही लगता है कि केवल डबल इंजन की सरकार वोट मांगने के लिए इस तरह का हथकंडा अपना थी रही है ऐसे में अब जनता सरकार को वोट के समय करारा जवाब देगी और जनता के साथ जिस तरह का खिलवाड़ सरकार कर रही है उसका खामियाजा नेताओं को भुगतना पड़ेगा