Home उत्तराखंड सड़क दुर्घटना पर कार के उड़े परखचे, चालक सकुशल

सड़क दुर्घटना पर कार के उड़े परखचे, चालक सकुशल

32
0

गोपेश्वर घिंगराण फाइयर ओफिस के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़के से 100 मीटर निचे खाई में जा गिरी। इस घटना में कार के परखचे उड गए। कार में सवार चालक की जान बालबाल बच गई।
डीएसपी धन सिंह तौमर ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे एक कार घिघंराण से गोपेश्वर की आ रही थी। जो कि फायर आफिस के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। जिसमें वाहन में सवार वाहन चालक नरेंद्र सिंह फरस्वाण निवासी नारायणबगड की जान बालबाल बच गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है।