Home राजनीति भाजपा कांग्रेस भ्र्ष्टाचार में एक ही सिक्के के दो पहलू: आप

भाजपा कांग्रेस भ्र्ष्टाचार में एक ही सिक्के के दो पहलू: आप

26
1

चमोली: आम आदमी पार्टी के जिला संगठन में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय चमोली के सामने सरकार का पुतला दहन करते हुए 5 वर्षों का हिसाब मांगा है
रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुंचे और इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने सरकार और विधायकों से 5 वर्ष के काम का हिसाब देने की मांग की वहीं कांग्रेस से भी उन्होंने जनता के लिए किए गए कार्यों का hisab देने की बात कही आम आदमी पार्टी के नेता भगवान सिंह चौहान के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान पवन सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं जिन्होंने हमेशा ही जनता के साथ खिलवाड़ किया है

उत्तराखंड सरकार में भाजपा कांग्रेस पिछले 20 वर्षों से राज कर रही है लेकिन उत्तराखंड के मूल विषयों पर आज भी काम नहीं कर पाए हैं और दोनों ही पार्टियां भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और एक दूसरे के पूरक हैं ऐसे में अब आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी और 2022 में बड़े जनसमूह के साथ जन मुद्दों को लेकर तैयारी करेगी उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महंगाई पर रोक लगाने में पूरी तरह से विफल रही है भ्रष्टाचार में पूरी तरह से दृश्य है और बेरोजगारों को रोजगार देने में असफल रही है ऐसी सरकार से आम आदमी पार्टी सवाल करती है कि पिछले 5 वर्षों में उन्होंने जो वायदे किए थे कितने पूरे किए
इस दौरान अनूप रावत कुलदीप सिंह दिलबर सिंह आदि मौजूद रहे

Comments are closed.