Home उत्तराखंड नंदप्रयाग घाट सड़क चौड़ीकरण के शासनादेश पर आंदोलन कारियों में आक्रोश, चौड़ीकरण...

नंदप्रयाग घाट सड़क चौड़ीकरण के शासनादेश पर आंदोलन कारियों में आक्रोश, चौड़ीकरण नही 9मीटर की है मांग

50
0

नन्दप्रयाग घाट सड़क चौड़ीकरण के लिये वित्तीय स्वीकृति मिली
पर नहीं माने आन्दोलन कारी शासनादेश की प्रतियां फूंक कर जताया आक्रोश
कहा हमारी मांग सड़क को 9 मीटर चौड़ीकरण की है ।
गोपेश्वर
मुख्य मंत्री की घोषणा के अनुसार शासन ने नन्दप्रयाग घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधारी करण के तहत किलो मीटर 1 से 5 तक के लिये वित्तीय स्वीकृति दे दी है । इसके लिये 2 करोड़ 20 लाख 68 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत शासन ने दी है । परन्तु इस सड़क के लिये आन्दोलन करने वाले आन्दोलकारियों ने सरकार के इस शासनादेश से असहमति जताते हुये शासनादेश की प्रतियां जला कर अपनी आपत्ति जताई । कहा हमारी मांग सड़क के 9मीटर चौड़ा करने की है । शासनादेश में सड़क को कितना चौड़ा किया जायेगा ! यह स्पष्ट नहीं है ।
गुरुवार को नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेंन चौडीकरण की मांग को लेकर 118वे दिन भी आन्दोलन जारी रहा।आन्दोलनकारियो ने शासन द्वारा जारी नंदप्रयाग घाट सडक को घाट से सेरा तक 5 किलोमीटर चौडीकरण और सुधारीकरण के जांरी शासनादेश की प्रतियां जलाते हुए स्थानीय विधायक मुन्नी देवी के खिलाफ भी नारेबाजी की। कहा सड़क की डिफेक्ट कटिंग को चौडीकरण बताकर गुमराह करने का काम किया जा रहा है।

सड़क को डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग के आन्दोलन कारी और व्यापार सभा के अध्यक्ष चरण सिंह नेगी का कहना है,सरकार की मन्सा नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेंन करने की नही है।महज 5 किलोमीटर तक डिफेक्ट कटिंग का शासनादेश जारी कर जनता को गुमराह कर मुद्दे से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।आंदोलनकारी आलम राम का कहना है कि पूर्व में भी प्रदेश सरकार के द्वारा वर्ष 2018 में डेढ़ लेंन सडक को लेकर प्रथम चरण डीपीआर के लिए 1 करोड़ 28 लाख 44 हजार की धनराशि का शसानादेश जारी हुआ था।लेकिन वह भी ठंडे बस्ते है।22 करोड़ की डीपीआर भी शासन में भेजी गई थी ,उसको भी शासन के द्वारा दरकिनार कर दिया गया।
इंसेट
आन्दोलन कारियों ने कहा अब 4 अप्रैल को क्षेत्रीय जनता अपनी मांग को लेकर देहरादून पैदल मार्च करेगी । इस पैदल मार्च का नाम चलो सरकार के पास होगा । 254 किमी का यह मार्च पड़ावों से तय होगा ।

आन्दोलन के तहत कब क्या हुआ
10 जनवरी घाट के विकास खंड के ग्रामीणों ने आन्दोलन के तहत 19 किमी की मानव श्रृंखला निकाली
* 22 जनवरी को हजारों की संख्या में घाट बाजार में जनता रैली निकाली
*26 जनवरी तिरंगा रैली निकाली
* गैरसैण विधान सभा सत्र के पहले दिन 1 मार्च को आन्दोलनकारी विधान सभा घेराव के निकले । भरारीसैण विधां सभा परिसर से पहले दीवाली खाल में आन्दोलनों पर लाठी चार्ज हुआ । इस घटना के मीडिया में आने से पूरे प्रदेश में ही नहीं देश में भी आन्दोलन सुर्खियों में आया
* आन्दोलन के तहत भूख हडताल घाट में जारी है ।भूख हड़ताल का 82 वां दिन गुरुवार को पूरा हुआ
फोटो युक्त