हरिद्वार: संपूर्ण हिमालय क्षेत्र को हिंदू तीर्थ क्षेत्र घोषित करें सरकरा, तत्काल चार धाम यात्रा खोलने की मांग@मांगे ना माने जाने पर होगा आंदोलन,जरूरी नही भगवा पहना हैं तो हम भाजपा को ही वोट दें–पीठाधीश्वर आनंद।
धाम जीडी पुरम भूपतवाला हरिद्वार के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने उत्तराखंड सरकार से संपूर्ण हिमालय क्षेत्र को हिंदू तीर्थ क्षेत्र घोषित कर क्षेत्र में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित करने की मांग की है।वही पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप में उत्तराखंड सरकार से तत्काल चार धाम यात्रा पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग भी की है।यही नहीं मांगे ना माने जाने पर पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप महाराज ने उत्तराखंड सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने और आगामी विधानसभा चुनाव में साधु संतों द्वारा भाजपा पार्टी को वोट ना करने की चेतावनी भी दी है।
-शाम्भवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद रूप महाराज का कहना है कि उत्तराखंड हिन्दुओ की आध्यात्मिक राजधानी होनी चाहिए।हिमालय हमारे देवालय हैं हिमालय क्षेत्र में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए।इस मांग को लेकर लगातार हमारे द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।मैं संत समाज का भी आह्वान करता हूं कि वह बैठकर सिर्फ भंडारे ना खाए, यह समय हिंदू धर्म को बचाने का है।हम सब इस समय साथ मिलकर सभी साधु संत हिंदू धर्म को बचाएं।हिमालय में अगर हिंदू धर्म नहीं बचेगा और वहां पर गैर हिंदुओं का राज हो जाएगा और फिर वहां पर स्थिति तालिबान जैसी हो जाएगी।चाइना जैसे देशों द्वारा उन गैर हिन्दुओ का सपोर्ट किया जाएगा और यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन जाएगा।इसलिए हमारी मांग है कि हिमालय हिंदुओं का देवालय है मंदिर है आस्था का केंद्र है वहां पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए इसके लिए सरकार एक आर्डिनेंस तुरंत लेकर आए। चार धाम यात्रा में माननीय न्ययालय को बेजा हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।सरकार को तुरंत चार धाम यात्रा खोलनी चाहिए चार धाम यात्रा अगर सरकार द्वारा नहीं खोली जाती है तो का परिणाम आने वाले चुनाव में सरकार को भुगतना पड़ेगा चार धाम यात्रा केवल अध्यात्म का विषय नहीं है यह लोगों की रोजी-रोटी का विषय भी है
वही पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज का कहना है कि राज्य सरकार अगर हिमालय क्षेत्र को लेकर ऑर्डिनेंस नहीं लाती है तो हम ऐसी सरकार को वोट नहीं देंगे।हम वर्तमान सरकार की जगह दूसरी सरकार लेकर आएंगे जो इस मुद्दे पर ऑर्डिनेंस पास करने की बात करेगी और अपने चुनावी मेनिफेस्टो में इसको रखेगी।यह जरूरी नही है कि अगर हमने भगवा कपड़े पहने हैं तो हम भाजपा को ही वोट देंगे। हम चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे हम किसी अन्य सरकार को चुन कर ले आएंगे।
-स्वामी आनंद स्वरूप—-पीठाधीश्वर—-शाम्भवी धाम