Home आलोचना
33
0

चमोली/पीपलकोटी: बरसात से क्षतिग्रस्त पड़ी कुलसारी गुनियाला सिंचाई नहर बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही।

बरसात के बाद से क्षतिग्रस्त पड़ी कुलसारी, गुनियाला सिंचाई नहर से ग्रामीण खेतों में सिचाई नही कर पा रहे है। जिससे काश्तकारों की प्याज, मटर की खेतों सूखने के कगार पर है।
चमोली जनपद के दशोली विकासखंड के कुलसारी, गुनियाला सिचाई नहर जुलाई अगस्त में बरसात के दौरान मेन सोत्रर से आधे दर्जन से अधिक जगह क्षतिग्रस्त है। जिसे अभी तक भी ठीक नहीं किया गया यहां के ग्रामीणों को खेतों में सिंचाई की काफी समस्या होने लगी है । इन दोनों कुलसारी ,मठ, गुनियाला गांव में प्याज और मटर की अधिक खेती की जाती है। लेकिन सिचाई नहर क्षतिग्रस्त होने से काश्तकारों के खेत सूखने लग गए है। क्षेत्र के कुलदीप सिंह नेगी बताता है कि कई बार विभाग को इस सबंध में जानकारी दी गयी है, लेकिन अभी तक भी नहर पर कोई काम शुरू नही किया गया है।