Home उत्तराखंड हेमकुंड साहिब में हेलीपेड निर्माण को लेकर छेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश, विधायक...

हेमकुंड साहिब में हेलीपेड निर्माण को लेकर छेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश, विधायक को भेजा ज्ञापन

44
0

जोशीमठ: हेमकुंड साहिब घांघरिया के पास निर्माण हो रहे हेलीपैड को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों ने हेलीपैड का कार्य रुकवाने के लिए बद्रीनाथ विधायक को पत्र लिखकर ज्ञापन भेजा।
गौरतलब है कि शामलागढ़ सीडी बैंड के पास हेमकुंड साहिब मार्ग में लोक निर्माण विभाग द्वारा हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए बताया कि क्षेत्र में अनेक दुर्लभ वनस्पतियां पाई जाती हैं जिसमें ब्रह्मकमल, ब्लू पॉपी अतिस, कटुकी जय विजय हत्था जोड़ी एवं दुर्लभ संकटग्रस्त जीव जंतु एवं पक्षियों जैसे मोनाल कस्तूरी मृग हिम तेंदुआ । ग्रामीणों का कहना है कि 20 से 25 वर्ष पूर्व हेमकुंड साहिब में एक आपातकालीन हेलीपैड का निर्माण किया गया था जहां पर वर्तमान समय में गेट का निर्माण किया गया है उन्होंने कहा कि अगर यहां से गेट हटाया जाता है तो इस जगह पर पुनः आपातकालीन हेलीपैड का निर्माण किया जा सकता है जिससे हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आपातकाल मैं सहायता मिल सके समस्त ग्राम वासियों की ओर से बद्रीनाथ विधायक को इस कार्य को रुकवाने का निवेदन किया गया है और चेतावनी दी है कि अगर इस संवेदनशील जगह पर हेलीपैड निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो सभी ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे