Home उत्तराखंड दो दिनों से बड़ागांव के लापता युवक का दुर्घटनग्रस्त कार के साथ...

दो दिनों से बड़ागांव के लापता युवक का दुर्घटनग्रस्त कार के साथ मिला शव

26
0
मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़गांव के समीप हुई कार दुर्घटना में मृतक अनूप के शव को निकालते एसडीआरएफ के जवान।
  • मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ागांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई कार
मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़गांव के समीप हुई कार दुर्घटना में मृतक अनूप के शव को निकालते एसडीआरएफ के जवान।

जोशीमठ। जोशीमठ के बड़ागांव से बीती 28 अगस्त की शाम से लापता चल रहे युवक का रविवार को गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त कार के साथ शव मिल गया है। शनिवार को परिजनों की सूचना के बाद से पुलिस और परिजन युवक की खोजबीन कर रहे थे। खोजबीन के दौरान रविवार को बड़ागांव के समीप युवक दुर्घटनाग्रस्त कार के साथ युवक मृत अवस्था में मिला। यहां एसडीआरएफ की मदद से युवक के शव का रेस्क्यू कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि बड़ागांव निवासी अनूप राणा (32) पुत्र भरत सिंह राणा शुक्रवार शाम अपनी कार लेकर घूमने निकला था। लेकिन वह शनिवार सुबह तक भी घर नहीं लौटा। ऐसे में परिजनों ने थाना जोशीमठ में अनूप की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने परिजनों के साथ क्षेत्र में सर्च आपरेशन शुरु किया। लेकिन शनिवार को अनूप का कोई भी सुराग नहीं मिल सका। तो रविवार को एक बार फिर पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर जोशीमठ-मलारी हाईवे पर अनूप की खोजबीन शुरु की। जिस पर गांव के समीप एक खड़ी चट्टान पर करीब 5 मीटर गहरी खाई में ग्रामीणों और पुलिस को एक कार नजर आई। जिसे परिजनों ने अनूप की कार बताया, जिसके बाद घटना स्थल की विकट स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सडीआरएफ की टीम को मौके पर रेस्क्यू के लिये बुलाया। यहां कई घंटों की मशक्कत कर एसडीआरएफ के जवानों ने खाई से अनूप के शव को रेस्क्यू कर निकाला।

बड़ागांव निवासी अनूप राणा के परिजनों की सूचना के बाद से सर्च आपरेशन चालया जा रहा था। जिसके बाद रविवार के गांव के समीप चट्टान पर दुर्घटनाग्रस्त कार के साथ अनूप को मृत अवस्था में खोज लिया गया है। एसडीआरएफ की मदद से शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
जसपाल सिंह नेगी, थानाध्यक्ष, जोशीमठ।