जोशीमठ क्षेत्र के आपदाग्रस्त प्रभावित लगभग पिछले एक माह से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर तहसील परिसर में आंदोलनरत है।इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्धारा आंदोलन कर रहे प्रभावितों को माओवादी कहकर चीन की मदद करने का बेतुका बयान दिया है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का इस तरह का बयान जोशीमठ प्रभावितों के साथ कटे पर नमक छिड़कना जैसा है। कांग्रेस पार्टी इस तरह के बेतुके बयान की घोर निंदा करती है। जिला मुख्यालय गोपेश्वर पर नगर कांग्रेस कमेटी गोपेश्वर/ब्लाक कांग्रेस दशोली कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्धारा बस स्टैण्ड मुख्य तिराहे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द् भट्ट के विरोध में जोरदार नारेबाजी व प्रर्दशन कर उनका पुतला दहन किया गया और मांग की गई जब तक क्षेत्रीय जनता से माफी नही मांग लेते कांग्रेस आंदोलनरत रहेगी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेंन्द्र सिंह बिष्ट,ब्लाक अध्यक्ष गोविंन्द सजवाण,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार जी,पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी/प्रमोद बिष्ट,पूर्व दायित्वधारी युद्धवीर वर्तवाल ,जिला उपाध्यक्ष दीवान सिह बिष्ट,कार्यकारी जिलाअध्यक्ष महिला ऊषा रावत,जिला उपाध्यक्ष भगत कनियाल/धीरेंन्द्र गरोड़िया,वरिष्ट कांग्रेसी नरेंन्द्र भारती/हरिदर्शन रावत,पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप भंण्डारी जिला सचिव संदिप झिंक्वाण,सेवादल महिला जिला महामंन्त्री अंजू राणा,व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश महामंन्त्री जयवीर नेगी/गोपाल रावत सेवानिवृत कर्मचारी प्रकोष्ट के जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी/जिला सचिव मदन लाल/भक्तिलाल,अनुजनजाति के नगर अध्यक्ष राकेश बिष्ट व न्याय पंचायत अध्यक्ष दर्शन झिंक्वाण आदि शामिल रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.