Home उत्तराखंड गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपना नामंकन...

गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपना नामंकन किया दाख़िल

23
0

पौड़ी। लोकसभा की गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद रामलीला मैदान में जनसभा की जिसमे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपा के कई दिगज्ज नेता मौजूद रहे।

जनसभा को संबोधित कर गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा की कांग्रेस के शासनकाल की ये खामी ही थी कि पौड़ी में न तो पर्यटन का विकास हो पाया और न ही पलायल पर रोक लग पाई जिस कारण अब पौड़ी समेत उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के खाली गांव को घोस्ट विलेज नाम पुकारे जाने लगा है बलूनी ने कहा की युवाओं को प्रदेश में रोजगार न मिलने से वे बाहरी शहरो का रुख कर रहे हैं जिसके लिए प्रयास किए जाएंगे की यहां के युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मिल सके, बलूनी ने कहा की उन्होंने मेरा वोट मेरा गांव अभियान चलाया तो वोट डालने के लिए वोटर्स अपने गांव आने लगे जबकि दीपावली के बाद उत्तराखंड के लोकपर्व ईगास की खोई पहचान लौटाई और प्रवासी इगास मनाने अपने गांव आने लगे अनिल बलूनी ने कहा की वे चुनाव जीते तो गढ़वाल की दशा सुधारी जाएगी, वहीं सीएम धामी ने भी प्रदेश और देश के ऐतिहासिक कार्य को गिनाया और कहा की 5 सीटों भाजपा के पाले में हैं इसलिए कांग्रेस का चुनाव में कहीं कोई जिक्र नहीं हो रहा है, वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा की बलूनी ने अपने कार्यकाल में गढ़वाल के विकास के लिए अथक प्रयास किए स्मृति ईरानी ने कहा की धारा 370 का हटना, राम मंदिर का बनाना गांधी परिवार की सत्ता के रहते मुक्मिकन ही नहीं था जनसभा को सुनने के लिए रामलीला मैदान भाजपा समर्थको से भरा रहा।