Home उत्तराखंड “देवभूमि में अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।”

“देवभूमि में अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।”

6
0

देहरादून में पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, वैरिफिकेशन ड्राइव चलाने, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही अधिकारियों को लव जिहाद व धर्मांतरण जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने व अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तकनीक का अधिक प्रयोग करने हेतु निर्देश दिए। पुलिस की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली महिलाओं को सुरक्षित माहौल एवं आमजन को न्याय दिलवाने में अत्यंत सहायक होती है।

पुलिस का व्यवहार आमजन के साथ मित्रवत होना चाहिए और अपराधियों के मन में पुलिस का भय भी होना चाहिए। उत्तराखण्ड ‘देवभूमि’ है, यहाँ के मूल स्वरूप को बनाए रखने हेतु हम सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं।