Home उत्तराखंड औली में आयोजित 3दिवसीय राष्ट्रीय स्की प्रतियोगिता का मुख्य सचिव ने किया...

औली में आयोजित 3दिवसीय राष्ट्रीय स्की प्रतियोगिता का मुख्य सचिव ने किया शुभारम्भ

37
0

चमोली: मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन डॉ०एस०एस०सन्धु ने औली में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल स्कीईंग एंड स्नोबोर्ड चेम्पियनशिप का शुभारंभ किया। मुख्य सचिव ने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों द्वारा यहां प्रतिभाग किया गया। निर्वाचन आयोग से प्रतियोगिता आयोजित कराने की स्वीकृति मिलने के बाद आयोजक जीएमवीएन,आईटीबीपी,पर्यटन व स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा बहुत कम समय में काफी अच्छी तैयारी की है l इस प्रकार के आयोजन अधिक से अधिक हो ताकि देश का युवा अनेक स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर सके। तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर देश का नाम रोशन कर सके। औली में तमिलनाडु,कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से दो सौ से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

आईजी आईटीबीपी/प्रधानचार्य औली स्कीईंग सेंटर शशी भूषण शर्मा ने बताया स्कीईंग प्रतियोगिता की पूर्ण तैयारी कर ली गई है। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। प्रतियोगिता में 17 राज्यों से 250 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। प्रतियोगिता में जॉइंट सलालम सीनियर में महिला व पुरुष,अंडर 21,अंडर 16, अंडर 18 व अंडर 14 की प्रतियोगिता आयोजित होगी।


इस दौरान उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी,सीओ पुलिस धन सिंह तोमर,तहसीलदार प्रदीप नेगी,जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।