Home उत्तराखंड आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के पेंटिंग प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के पेंटिंग प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम

68
1

 

महाविद्यालय गोपेश्वर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।पेंटिंग प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय के अभिषेक ने प्रथम, कला संकाय की प्रीति ने द्वितीय, बीएड संकाय की आयशा एवं विज्ञान संकाय के गौरव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आजादी के आंदोलन पर व्याख्यान माला का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ बीपी पुरोहित ने कहा कि आजादी सिर्फ राजनीतिक तौर पर या प्रतिनिधि चुनने तक की नहीं होनी चाहिए बल्कि नियोजन और नियमन में भी लोकतंत्र के लोक की भूमिका सुनिश्चित होनी चाहिये । डॉ अनिल सैनी ने कहा कि आज हमें भले ही अंग्रेजों से राजनीतिक आजादी मिल गई हो लेकिन आज भी हम तकनीकी रूप से विदेशों पर निर्भर हैं हमको अपने देश को आर्थिक रूप से, तकनीकी रूप से सशक्त करने की जरूरत है । इस मौके पर डॉ जेएस नेगी, कार्यक्रम संयोजक डॉ डीएस नेगी, डॉ रचना टम्टा, डॉ पूजा राठौर, डॉ ममता असवाल, डॉ भावना मेहरा, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ सौरभ रावत, डॉ पूनम टाकुली, डॉ वंदना लाहौनी आदि मौजूद थे।

Comments are closed.