Home उत्तराखंड बैडमिंटन स्टार प्रखर चमोली का जोरदार स्वागत!

बैडमिंटन स्टार प्रखर चमोली का जोरदार स्वागत!

14
0

!

मियांवाला चौक देहरादून उत्तराखंड में प्रखर चमोली द्वारा एशिया चैंपियनशिप पटाया थाईलैंड में बैडमिंटन में दो रजत पदक जीतने पर देहरादून अपने घर पहुंचने से पहले क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी और युवाओं ने बैडमिंटन स्टार का किया भव्य स्वागत।
देहरादून और प्रदेश वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

Previous articleकांग्रेस ने गढ़वाल सांसद को दिखाए काले झंडे,
Next articleअसपताल जनता के द्वार कार्यक्रम में 828 लोग हुए लाभान्वित