Home धर्म संस्कृति चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ जी की चल विग्रह डोली पहुची अपने शीत...

चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ जी की चल विग्रह डोली पहुची अपने शीत कालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ

35
0

गोपेश्वर: चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली अपने शीत कालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंची इस दौरान शिव भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली का स्वागत किया और भगवान शंकर के जयकारों के साथ आशीर्वाद लिया , पारंपरिक प्रक्रियाओं के अनुसार मुख्य पुजारी हरीश भट्ट ने गोपीनाथ मंदिर पहुंचने पर चल विग्रह डोली की पूजा अर्चना की। सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त यहां पहुंचे और भगवान रुद्रनाथ के दर्शन किए आपको बताते चलें कि भगवान रुद्रनाथ एकमात्र ऐसा शिव मंदिर है जहां पर भगवान शिव के मुख्य दर्शन होते हैं और भगवान शिव का मंदिर लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां पर हर भक्त का पहुंचना आसान नहीं होता है,शीतकाल के दौरान भगवान रुद्रनाथ के चल विग्रह डोली गोपीनाथ मंदिर में विराजमान रहती हैं और जो लोग भगवान रुद्रनाथ के दर्शन करने उनके मंदिर नहीं पहुंच पाते हैं उन्हें भगवान रुद्रनाथ के दर्शन गोपीनाथ मंदिर में हो जाते हैं।