Home Uncategorized चारधाम यात्रा शुरू किये जाने की मांग को लकर आमआदमी पार्टी उतरी...

चारधाम यात्रा शुरू किये जाने की मांग को लकर आमआदमी पार्टी उतरी सडकों पर

31
0

बद्रीनाथ धाम की यात्रा को सुचारू करने की मांग को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बद्रीनाथ धाम कूच किया इस दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पांडुकेश्वर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
1:00 बजे आम आदमी के कार्यकर्ताओं के टीम पांडुकेश्वर पहुंची इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी तीखी नोकझोंक ,धक्का-मुक्की हुई विरोध बढ़ता देख पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग करके कार्यकर्ताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया इस दौरान आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण ने कहा कि हम बद्रीनाथ धाम में बैठे हुए आंदोलनकारियों को समर्थन देने के लिए जा रहे थे जिस पर पुलिस ने हमें पांडुकेश्वर में ही रोक दिया । कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार धर्म विरोधी काम कर रही है।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भगवान सिंह चौहान ने कहा कि स्थानीय लोगों को बद्रीनाथ धाम नहीं जाने दिया जा रहा है जिससे लोगों में काफी नाराजगी है उन्होंने कहा कि यात्रा का पूरा मामला हाई कोर्ट में सरकार की लापरवाही से लटका हुआ है वहीं आम आदमी पार्टी के युवा कार्यकर्ता भगवती प्रसाद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बद्रीनाथ धाम जाकर अपना समर्थन आंदोलनकारियों को देना चाहते थे उन्होंने कहा कि पिछले 23 दिनों से स्थानीय लोग यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बद्रीनाथ धाम में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बद्रीनाथ धाम जाना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया
उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द यात्रा नहीं खुलती है तो आने वाले समय में पार्टी के कार्यकर्ता और जोश के साथ बद्रीनाथ धाम कूच करेगी