Home उत्तराखंड पूर्व सैनिकों की समस्या सुनने पहुंचे दूरस्थ गांव

पूर्व सैनिकों की समस्या सुनने पहुंचे दूरस्थ गांव

19
0

चमोली: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ दशोली ब्लाॅक के सरतोली गांव पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी। दशोली ब्लाॅक का सरतोली गांव सैनिक बाहुल्य गांव हैं लगभग हर परिवार एक न एक सदस्य देश सेवा में अपनी सेवा दे चुका है वर्तमान समय मे ंभी देश की रक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर मोर्चा संभाले हुए है। इस बात की जानकारी ग्राम वासियों द्वारा सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बीएस रावत को दी गई जिसके बाद कर्नल रावत ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के सुनने और समाधान के लिए गांव में ही जाने का कार्यक्रम तय किया। शनिवार को कर्नल रावत अपने कर्मियों के साथ सरतोली गांव पहुंचे जहंा पर सभी पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने सैनिक कल्याण अधिकारी से अपनी अपनी समस्याएं रखी उसमें कैंटीन हो या पेंशन संबन्धित अन्या येाजनाओं के बारे में जानने चाहा।

जिसक पर कर्नल रावत ने सभी पूव्र सैनिकों को उनके द्वारा की गई देश सेवा को सराहा और आश्वस्त किया कि उनकी किसी भी तरह की समस्या के सामाधान के लिए वे प्रतिबद्ध हैं हर संभव प्रयास करेंगे की पूर्व सैनिकों और उनकेे परिजनों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पडे।

इस मौके पर पूर्व सैनिकों के साथ विनोज राणा, अजय, अंकित, महेन्द्र, जीतेन्द्र, गौरव,पंकज सुखदेव आदि मौजूद रहे।