Home उत्तराखंड हेमकुंड साहिब गोविन्द घात में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बैशाखी पर्व

हेमकुंड साहिब गोविन्द घात में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बैशाखी पर्व

17
0

आज गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहब गोविंदघाट में बैसाखी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया
इसमें दिल्ली से बीबी मनजीत कौर बस सुरेंद्र सिंह का जत्था जो कई सालों से निरंतर आ रहा है पहुंचे हुए थे इसके अलावा 418 इंडिपेंडेंट इंजीनियर के कर्नल सुनील यादव जी सूबेदार मेजर नेक चंद सूबेदार विक्रम सिंह जी और उनकी 30 मेंबरों की टुकड़ी स्पेशल तौर पर गुरुद्वारा गोविंदघाट में पहुंची
लोकल निवासी पुणे गोविंदघाट पांडुकेश्वर से गोविंदगढ़ टैक्सी यूनियन और सभी लोकल लोग इस पर्व में शामिल हुए
हेमकुंड साहब के हट ग्रंथि पाई मिलाप सिंह जी ने शब्द गायन किया वह दिल्ली से आई सिख संगत ने शब्द कीर्तन के साथ संतो को गुरबाणी गायन कर सुनाई लोकल में उत्तम मेहता जी बलदेव मेहता जी राजदेव मेहता जी वह सभी लोग शामिल हुए उपरांत 12:30 बजे गुरु का लंगर अटूट भरता जिसमें कम से कम 500 लोगों ने गुरु का प्रसाद ग्रहण किया
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह जी ने कर्नल सुनील यादव वह सभी लोगों को सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया