Home उत्तराखंड श्री रावल देवता की बन्याथ (देवयात्रा )यात्रा हुई प्रारंभ चमोली रुद्रप्रयाग के...

श्री रावल देवता की बन्याथ (देवयात्रा )यात्रा हुई प्रारंभ चमोली रुद्रप्रयाग के गांव शामिल

71
0

रुद्रप्रयाग जिले के बिकासखण्ड अगस्तमुनि के बिजराकोट , रावलधार ,बौरा , टुखिंडा, बुरांशी, जाखेडा , गैर , अमोला पुडियास, तथा देवरादी सम्मिलित है वही चमोली जिले के पोखरी बिकास खण्ड से बडेथ,डांग,इज़्ज़र , तथा भान्वाडी सम्मलित हैं इस सभी गांवों से लगभग 250 से300 परिवार सम्मिलित है

22 नवंबर को रावल देवता गर्भ गृह से बाहर आये तत् पश्चात 3 दिवसीय पूजा पाठ रावल देवता के कुलगुरु श्री अरुण प्रसाद खनायी जी की अगुवाई में 8 ब्राह्मणों द्वारा विधिवत किया गया
24 नवम्बर को ब्रह्म गुरु श्री जगदंबा प्रशाद बेंजवाल जी बिजराकोट पहुँचे इसी के साथ रावल देवता के अगवानी बीर लाटू देवता के ब्रह्म की डोली बनाने के लिए विजयपाल सिंह रावत जी को बुलाया गया
इसी दिन रात को ब्रह्म गुरु जगदंबा प्रशाद बेंजवाल जी ने 24 नवम्बर की रात्रि 10 बजे से शक्ति मंत्रों द्वारा ब्रह्म बंधन तथा शक्ति शाँचरण किया जो जी 25 नवम्बर के 3:30 सुबह तक चला ,
जिसके पश्चात ब्रह्म गुरु के द्वारा ब्रह्म एरवालों (देव पाश्व) को सौंपा गया

25 नवम्बर सुबह 9 बजे देवता ने सभी श्रद्धालुओं को माथम आशीर्वाद दिया और अपनी बनातोली होते हुए सारी गाँव स्तिथि झालीमठ में माँ झाली मंदिर में हवन कुण्ड खोला यहाँ पर नरोत्तम प्रशाद ड़िमरी की अगुवाई में 3 दिवसीय पूजा पाथ और हवन हुआ


28 नवम्बर को माथम देने के बाद देवता रानों गाँव स्थित रावलजाड़ मंदिर गये यहाँ पूजा अर्चना के पश्चात देवता इसी दिन बड़ेथ गांव पहुँचे
29 नवम्बर को देवता ने बड़ेथ स्तिथ अपना शक्ति कुंड खोला यहाँ पर एक दिवसीय पूजा पाठ के बाद देवता ने यही से अपने बानी गावों की यात्रा प्रारंभ की जो की 8 दिसंबर तक चली
9 दिसम्बर को देवता ने पूरब दिशा से यात्रा प्रारंभ की सभी बानी गावों के लोगों ने देवता तो विदाई दी जिसने काफ़ी संख्या में सभी बानी गावों की मातृशक्ति भग्तजन आये और देवता से 6 महीने बाद वापस अपने गाँव लोटने का वचन लेकर देवता को विदा किया
9 तारीक को देवता अपनी बन्याथ (देवयात्रा) के पहले गाँव कुमेरियाडांग (कुटुम्ब नगर) गये यहाँ पर ध्यूका , सेरा और कुमेरियाँ डांग (कुटुम्ब नगर) की मात्रशक्ति व भग्तजनों द्वारा भव्य स्वागत , जायकारे तथा रावल देवता की गाथाओं को गाया गया देवता ने रात्रि विश्राम ध्यूका गांव में किया
10 तारीक को देवता सेरु, अमकोंडा होते हुए थपलगाँव पहुँचा यहाँ पर देवता का पंचायती विश्राम हुआ
11 को सभी भगतों को माथम देने के बाद देवता महड़ गाँव स्तिथ माँ चण्डिका व मां चण्डिका एवं शिव मंदिर गया देवता ने यहाँ पर देवी के बन्नातोली और ध्यूके दिखा शक्ति प्रदर्शन किया इसके बाद देवता इसी दिन क्यूडी मालांस पहुँचा यहाँ धुयुके छाँटने के बाद देवता ने रात्रि विश्राम अपनी धियाँन उषा देवी रावत पत्नी श्री राय सिंह रावत के यहाँ किया
12 तारीक को माथम और आशीर्वाद देने के बाद देवता तलगाड़ गाँव पहुँचा रात्रि विश्राम अपनी धीयान श्रीमती नंदा देवी जग्गी पत्नी स्व श्री गजपाल सिंह जग्गी जी के घर पर हुआ
9 दिसम्बर से बन्याथ देवरा यात्रा में पण्डित अरुण प्रसाद खनाई,रावल देवता के पुज्यारी,शिव प्रसाद मलवाल,रावल देवता कमेटी के अध्यक्ष बृजमोहन पंवार, बन्याय देवयात्रा सयोजक सुनील पंवार सरक्षक नन्दा सिंह पंवार राजेन्द्र पंवार , नन्दन सिंह पंवार ऐरवाला (देवपश्वा) आकाश पंवार ,भूपेन्द्र बुटोला बिपिन बुटोला राजेन्द्र पंवार,बिजय पंवार,मोहन सिंह राणा,दिलबर सिंह चौहान,दिनेश पंवार,दीपक सिंह पंवार ,पंकज सिंह पंवार ,आशीष सिंह पंवार, साहिल सिंह पंवार, सतेन्द्र सिंह राणा,राजेन्द्र सिंह कठैत,तनुज सिंह पंवार, गजपाल सिंह नेगी,सोनू सिंह ,मातबर सिंह पंवार, राजपाल सिंह पंवार ढोल,दमाऊ वादक तेजबीर लाल, सुनील लाल, आशी लाल आदि हैं।