Home उत्तराखंड पहाड़ों में होली की शुरुआत

पहाड़ों में होली की शुरुआत

33
0

पहाड़ों में होली का आगाज हो गया है जोशीमठ नगर क्षेत्र में विभिन्न मंदिरों में झंडिया वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित कर दी है रविग्राम में युवाओं ने होली की तैयारी शुरू कर दी है ढोल दमाऊ के साथ एकादशी के पावन पर्व पर झंडी लगाई गई होलिका दहन के दिन झंडी जलाकर होली मनाई जाएगी।रविग्राम निवासी समीर डिमरी,विक्रम भुजवाण,प्रवेश डिमरी ने बताया कि होली का पावन पर्व पहाड़ों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है गुरुवार से होली का आगाज हो गया है लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली के पावन पर्व मनाने लग गए हैं। नरसिंह मंदिर निवासी विजय डिमरी ने बताया कि नरसिंह मंदिर के सम्मुख झंडी को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित कर दी ग ई है और होलिका दहन के दिन झंडी जलाई जाएगी।