Home उत्तराखंड बारिस का कहर, दर्जनों दोपहिया वाहन आये चपेट में

बारिस का कहर, दर्जनों दोपहिया वाहन आये चपेट में

39
0

चमोली: रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि में देर रात बारिस का कहर देखने को मिला, विजय नगर गदेरे के उफान में आने से दर्जनों दोपहिया वाहन चपेट में आ गए, हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नही है।
उतराखण्ड में इस वर्ष वक्त से पहले ही बारिस का कहर देखने को मिल रहा है, शुक्रवार रात्रि रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विजय नगर गदेरे में भारी बारिस के चलते कई दोपहिया वाहन मलबे की चपेट में आ गए, जिस वाहनों को काफी नुकसान पहुचा है, घटना के बाद सुबह स्थानीय लोग प्रशासन की टीम मौके पर पहुची, वक्त से पहले बारिस का कहर देखकर लोगो के मन मे आने वाले वर्षाकाल को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं,
जिला प्रशासन की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है।