Home उत्तराखंड बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन, फाइव स्टार बनी चैंपियन

बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन, फाइव स्टार बनी चैंपियन

25
0

गोपेश्वर:  दो दिवसीय बास्केट बॉल टूर्नामेंट का समापन आज मुख्र्य अतिथि जिला भेसज संघ के अध्यक्ष सतेंद्र असवाल द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरुस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान कर किया गया ….दो दिवसीय बास्केट बॉल टूर्नामेंट के आयोजक मंडल के सदस्यों आयुष बशिष्ठ, कमलदीप त्रिपाठी, नीरज नेगी, वैभव झिंक्वाण, अभिषेक कठैत ,आदित्य, हिमांशु,यदुवीर सिंह, देवी प्रसाद,गंगा सिंह, आदि द्वारा सभी सहयोगियों का आभार प्रकट कर भविष्य में इस टूर्नामेंट को भव्यता प्रदान करने हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी … प्रतियोगिता में 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। बुधवार को हुए फाइनल मुकाबले में फाइव स्टार की टीम ने बुग्याली टाइगर को 21-19 अंक से पराजित किया। जिला भेषज संघ के अध्यक्ष सतेंद्र असवाल ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। फाइव स्टार और मोर्निंग क्लब की टीमों के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें फाइव स्टार की टीम ने 23-21 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइव स्टार चीता वॉरियर और बुग्याली टाइगर के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें बुग्याल टाइगर ने 23-22 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। शाम साढ़े पांच बजे से फाइव स्टार और बुग्याली टाइगर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें फाइव स्टार ने 21-19 से जीत दर्ज कर खिताब को अपने नाम कर लिया।

टूर्नामेंट में मैच रेफरी आयुष बशिष्ठ एवं कमल त्रिपाठी द्वारा सभी मैच व्यवस्थित रूप से संपन्न कराये गए……कमेंट्रटर धीरज राणा एवं अविनाश यादव द्वारा बेहतरीन कमेंट्री के द्वारा मैच में रोमांच भर दिया …जिला भेषज संघ के अध्यक्ष सतेंद्र असवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की। उन्होंने कहा कि चमोली जनपद के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को भी पूरे मनोयोग के साथ खेलों में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

 

इस टूर्नामेंट में अक्षत नाट्य संस्था,अमन ब्रेकर्स अमित मिश्रा,जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार, पृथ्वी सिंह रावत कुलदीप करासी शिवयांशु कन्याल के अलावा ओलम्पिक खिलाडी मनीष रावत अंतराष्ट्रीय खिलाडी अब्बल सिंह द्वारा प्रतिभाग कर टूर्नामेंट को यादगार बना दिया…अक्षत नाट्य संस्था के अध्यक्ष विजय बशिष्ठ द्वारा खिलाडियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गयी……….