Home आलोचना व्यापारियों ने नगर पंचायत नंदप्रयाग प्रशासन पर लगाये अवैध वसूली के आरोप,...

व्यापारियों ने नगर पंचायत नंदप्रयाग प्रशासन पर लगाये अवैध वसूली के आरोप, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

51
0

चमोलीः व्यापार संघ नंदप्रयाग ने नगरपंचायत प्रशासन पर व्यापारियों के साथ बदसलूकी और अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
सोमवार को व्यापार संघ नंदप्रयाग की ओर से जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में व्यापारियों ने नगर पंचायत प्रशासन पर अवैध वसूली और दुकानों के गल्लों को टटोलने के साथ शोसण का आरोप लगाया।

व्यापार संघ अघ्यक्ष नरेन्द्र तोपाल का कहना है कि नगर पंचायत के पूर्व ईओ ने भी हमेशा व्यापारियो के साथ बदसलूकी और शोषण किया तत्कालीन जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उनका स्थानान्तरण किया था वर्तमान समय में तैनात ईओ पर भी व्यापार संघ अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उनका रवैया व्यापारियों के हित में नहीं है आये दिन दुकानों पर आकर वसूली कर रहे हैं और बार बार अकारण परेशान किया जा रहा है जिसका समस्त व्यापारी विरोध करते हैं और जिलाधिकारी से नगरपंचायत प्रशासन पर मामले में जांच करने की मांग की।

वहीं अध्यक्ष नगर पंचायत नंदप्रयाग डा हिमानी वैष्णव ने कहा कि नगर पंचायत हमेशा जनता की हित के साथ खडी है, लेकिन व्यापारियों द्वारा नगरपंचायत प्रशासन पर वसूली का जो आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है। अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान समय में प्लास्टिक मुक्त को लेकर एक बडा अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जिसके तहत अधिशासी अधिकारी नंदप्रयाग, राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा जिन दुकानों में प्लास्टिक प्रयोग करते पाया गया वहां नगरपंचायत प्रशासन द्वारा चालान काटे गये हैं।