विश्व हिन्दू परिषद की ओर से बदरीनाथ धाम में नमाज अता करने के मामले में नाराजगी ब्यक्त की, मामले को लेकर धर्मस्व मन्त्री सतपाल महाराज के साथ ही जिलाधिकारी स्वातिएस भदौरिया ओर पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चौहान को पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग की। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से बदरीनाथ धाम में अन्य सम्प्रदाय के लोगों द्वारा ईद के मौके पर नमाज अता करने की बात कही है। कहा गया कि धाम में विभिन्न निर्माण कार्यों में लगे सम्प्रदाय विशेष के लोगों द्वारा जानबूझ कर हिन्दूओं की आस्था के केंद्र बदरीनाथ धाम में नमाज अता कर हिन्दू मतावलम्बियों की भावनाओं को आहत करने का कार्य किया है। परिषद के पदाधिकारियों ने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन की ओर से मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो सभी हिन्दू संगठन उग्र आंदोलन शुरु कर देंगे। इस मौके पर विहिप के जिलाध्यक्ष राकेश चन्द्र मैठाणी, हरि प्रसाद ममगांई, देवी प्रसाद देवली, पवन राठौर, अतुल शाह, शम्भू प्रसाद पंत और हर्ष प्रसाद चमोली आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण के बाद बामणी गांव के ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्तियों को धाम में प्रवेश की दी गई अनुमति को रद्द करने की मांग भी उठाई है।
बदरीनाथ धाम में सामुहिक समारोह आयोजित करने की शिकायत मिली है। जिस पर थानाध्यक्ष बदरीनाथ को कोविड गाइड लाइन के नियमानुसार जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिये गये हैं।
यशवंत चौहान, पुलिस अधीक्षक, चमोली।
Comments are closed.