Home उत्तराखंड आचार्य बहनों ने निकाली कलश यात्रा

आचार्य बहनों ने निकाली कलश यात्रा

29
0

थराली में आचार्य बहिनों द्वारा माॅ शारदा की पूजा अर्चना के उपराॅन्त कुलसारी बाजार से पिण्डर नदी तट तक कलश यात्रा निकाली गयी व पिण्डर नदी में पूजन अर्चना की गयी ।

ग्रामीण क्षेत्रों में शिशुओं को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु एकल विद्यालयों का निर्माण किया गया है ।जिनके आचार्यो की एक बैठक आज बुद्धवार को कुलसारी के पंचायत भवन में आयोजित की गयी जिसमें कर्णप्रयाग अंचल प्रमुख मुन्नी नेगी ने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र में एकल विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है, जहाॅ पर छोटे-छोटे बच्चों को संस्कारयुक्त व गुणवत्ता युक्त शिक्षा एकल विद्यालयों के माध्यम से दी जा रही है। उन्होने आचार्य बहिनों से अपील की गयी कि वे अपने -अपने क्षेत्र के सभी शिशुओं को इससे जोडे वही इससे पूर्व कार्यक्रम में माॅ सरस्वती की बन्दना के उपरान्त कलश या़त्रा निकाल कर पिण्डर नदी की पूजा अर्चना की गयी वही मदरलैण्ड पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया।
इस अवसर पर सरपंच संगठन के प्रदेश महासचिव महिपाल सिंह नेगी, संच आचार्य काजल क्षेत्र पंचायत सदस्य मधु देवी, आचार्य लक्ष्मी देवी, आरती देवी, दीपा जोशी, निर्मला भण्डारी, भुवना देवी, कविता रावत, बबिता देवी सहित विभिन्न क्षेत्रों के एकल विद्यालयों से पहुची संच आचार्यो द्वारा प्रतिभाग किया गया ।