Home आलोचना तपोवन-रैंणी आपदा के लिये भाकपा माले ने एनटीपीसी के खिलाफ मुकदमा...

तपोवन-रैंणी आपदा के लिये भाकपा माले ने एनटीपीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की उठाई मांग

17
0

तपोवन-रैंणी आपदा के लिये भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जहां एनटीपीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई ह। वहीं पार्टी के गढवाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने आपदा के बाद किये गये रेस्क्यू और सर्च अभियान में समंवय की कमी की बात कही है। वहीं उन्होंने सरकार से आपदा से सबक लेते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में निर्मित और प्रस्तावित बांधों को लेकर कमेटी गठित कर योजनाओं के क्रियान्वयन और सुरक्षा को लेकर कार्य करने की बात पर जोर दिया। यह बाद इन्द्रेश मैखुरी ने रविवार को गोपेश्वर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
गोपेश्वर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि तपोवन-रैंणी आपदा के दौरान सुरक्ष के पुख्ता इंतजाम न होने के चलते हुई सैकड़ों लोगों की मौत की जिम्मेदारी तय करते हुए पुलिस से एनटीपीसी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई गई है। वहीं उन्होंने एनटीपीसी की तर्ज पर ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में मारे गये लोगों को भी मुआवाजा दिलवाने, मुआवजे की राशि 50 लाख करने, पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देने की मांग उठाई है। वहीं पार्टी के अतुल सती ने आपदा के 15 दिनों बाद भी ऋषिगंगा नदी में बह रहे पानी में मलवा आने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से ऊपरी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति को लेकर कार्य करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि ऋषिगंगा के मुहाने पर बड़ा भूस्खलन होने के चलते घाटी में हो रहे कटाव से पानी के साथ मलवा बह रहा है। तो यह भविष्य के लिये चिंताजनक है।