Home उत्तराखंड बाइक ओर ट्रक की भिड़ंत, बाइक सवार की हुई मौत

बाइक ओर ट्रक की भिड़ंत, बाइक सवार की हुई मौत

16
0

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनला नन्दप्रयाग के बीच में बाइक और ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है, दुर्घटना के बाद नंदप्रयाग चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर स्थिति में घायल बाइक सवार को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचा चौकी इंचार्ज पूनम खत्री ने बताया कि बाइक और ट्रक की भिड़ंत की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक को मौके पर ही खड़ा किया गया है और दुर्घटना में मृतक शिबम(सोनू) को जिला अस्पताल भेजा गया है जानकारी के अनुसार पता चला बाइक सवार सोनू पुत्र श्री कमल सिंह ग्राम भतींग्याला सोनला पेट्रोल पंप तक बाइक में तेल भराने जा रहा था, इस दौरान नन्दप्रयाग और सोनला के बीच यह दुर्घटना हो गई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।