Home उत्तराखंड आपदा प्रभावितों के लिए छोड़ा बढ़ा हुए हुवा वेतन: लखपत बुटोला

आपदा प्रभावितों के लिए छोड़ा बढ़ा हुए हुवा वेतन: लखपत बुटोला

6
0

चमोली: बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने अपने बड़े हुए वेतन भत्तों को आपदा प्रभावितो को समर्पित करने की बात कही है।
21से 23 अगस्त गैरसैण में अयोजित हुए सत्र में सरकार ने विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने का निर्णय लिया गया, हर मुद्दे पर सरकार को घेरने वाला विपक्ष भी मौन रहा और सरकार ने विधायको की वेतन भत्ते वृद्धि का विधेयक पास कर लिया, पक्ष और विपक्ष के कुछ विधायक ये भी कहते नजर आए की उन्हें मामले में जानकारी नही,
कांग्रेस नेता व पूर्व विद्यायक गणेश गोदियाल ने इस निर्णय का विरोध किया। वहीं
वीर वार को बद्रीनाथ विधायक ने लखपत बुटोला ने पत्रकार वार्ता के साथ लिखित रूप में अवगत करवाया की वे अपने बड़े हुए वेतन भत्ते को चमोली की बद्रीनाथ विधान विधान के आपदा प्रभावितो के हितों के लिए समर्पित करेंगे।