Home आलोचना उत्पादकता बोनस घोषित न किये जाने को लेकर डाकघर कर्मियों में आक्रोश

उत्पादकता बोनस घोषित न किये जाने को लेकर डाकघर कर्मियों में आक्रोश

25
1

चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के प्रधान डाकघर के कर्मियों ने मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से उत्पादकता से जुड़े बोनस की अभी तक घोषणा न किये जाने के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया।

डाक संघ के मंडलीय सचिव भुवन चंद्र मैखुरी ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को हर वर्ष उत्पादकता बोनस दिया जाता है लेकिन इस वर्ष सरकार ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की जिससे सभी केंद्रीय कर्मचारियों ने रोष व्याप्त है। इसकी के चलते मंगलवार को डाक कर्मियों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर प्रधान डाकघर परिसर में सरकार के विरोध में नारेबाजी कर मांग की कि केंद्र सरकार उत्पादकता बोनस की घोषणा करे। प्रदर्शन करने वालों में मंडलीय सचिव भुवन चंद्र मैखुरी, महावीर बिष्ट, दीपा, कुसुम, अंकूर वर्मा, तेजपाल सिंह, दीक्षा, मनोज फरस्वाण, सुधीर सती, भरत सिंह चैधरी, मातवर सिंह राणा, आशीष कुंवर आदि शामिल थे।

Comments are closed.