Home उत्तराखंड आत्मा योजनान्तर्गत आयोजित हुवा कृषक वैज्ञानिक संवाद

आत्मा योजनान्तर्गत आयोजित हुवा कृषक वैज्ञानिक संवाद

29
0

चमोली: बुधवार को विकासभवन सभागार में आत्मा योजनार्न्तगत कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालदम से डॉ हिना कौसर व डॉ विजेता ने किसानों से संवाद कर उनके सवालों के जबाव दिए।कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, पशुपालन, भेषज, रेशम, मत्स्य सहित अन्य रेखीय विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों ने अपनी समस्याएं बताई जिसमें मुख्यतया जंगली जानवरों बन्दर, सुअर द्वारा किए जा रहे नुकसान के बारे में बताया। जिसके लिए जिला योजना से चैनिंग फेंसिग करने तथा ऐसी नकदी फसलें जैसे अदरक, हल्दी, लैमन ग्रास आदि के रोपण करने के सुझाव दिए, जिससे नुकसान कम और आय अर्जन ज्यादा हो। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों द्वारा अपनी सफलता की कहानी भी साझा की गई। मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने किसानों को स्थानीय उत्पादों को बढावा देने तथा विभागों को किसानों का एक्सपोजर विजिट कराने तथा प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या ने विभागीय योजनाओं की जानकारी, जैविक खेती, यंत्रीकरण प्रोत्साहन तथा सिंचाई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान समस्त रेखीय विभागों के अधिकारी तथा प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।