Home उत्तराखंड सीमा को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को करना पड़ रहा मुश्किलों...

सीमा को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

33
0

चमोली: सीमा छेत्र को जोड़ने वाली सड़क के जगह जगह क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के सामने आवाजाही को लेकर बड़ी समस्या खडी हो गयी है।
ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला ने बताया कि सीमान्त छेत्र में।दर्जनों गांव के सेकड़ो ग्रामीण निवास करते है , सेना के जवानों की आवाजाही भी इसी मार्ग से होती है वर्तमान समय की स्थिति दयनीय बनी हुई है,सलधार रगड़ी जुवाग्वाद के पास सड़क पर जगह जगह डेंजर जॉन बने हुए है जहां पर बार बार मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहता है जिससे यहां से आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सबसे बड़ी चुनोती बीमार बुजुर्गो ओर गर्भवती महिलाओं का आपात समय मे सुरक्षतित अस्पताल तक पहुचाना रहता है।
ग्रामीणों ने सरकार से मांग करते हुए बताया कि सामरिक दृष्टिकोण से यह सड़क अति सवेदनशील है इस पर सरकार को गम्भीरता से सोचना चाहिए, क्योकि अगर सीमान्त गांवो में सुविधाएं नही होगी तो लोग पलायन करने को मजबूर होंगे, अगर द्वीतीय रक्षा पंक्ति कहे जाने वाले गांवो में कोई नही रहेगा तो यहां देश की सुरक्षा के लिए भी ठीक नही है।