चमोली :तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य संरक्षा अधिकारियों द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित दुकानों, होटलों, ढाबों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।
खाद्य संरक्षा अधिकारी असलम खां ने बताया कि रविवार को कमेडा से कर्णप्रयाग के बीच डेढ़ दर्जन होटल, ढाबा, किराना, चाय की दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें 6 व्यापारियों को बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री बिक्री करने पर नोटिस जारी करने के साथ ही एक हफ्ते में जबाब तलब किया गया है। संतोषजनक जबाब न मिलने पर कोर्ट केस किया जाएगा। वहीं सिमली के दुग्ध उत्पादन इकाई का सघन निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री अमृत आँचल योजना के तहत बच्चों को वितरित होने वाले सुगंधित मीठा दूध पॉवडर के गुणवत्ता जांच हेतु दो नमूने जांच के लिए भेजे गए है। शनिवार को गैरसैंण रोड पर की गई कार्यवाही में कोल्डड्रिंक के फैंटा, लिम्का, कोक, पैकेज्ड पानी आदि के 5 सैंपल लिए गए।