Home उत्तराखंड केदारनाथ धाम में बनेगी ब्रहमवाटिका

केदारनाथ धाम में बनेगी ब्रहमवाटिका

41
0
चमोली : जिन ब्रह्मकमल के फूलों को केदारनाथ धाम में खिले देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की थी।अब केदारनाथ वन प्रभाग के द्वारा केदारनाथ धाम में एक बड़ी ब्रह्म वाटिका बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।जिसके तहत वन विभाग द्वारा केदारनाथ स्थित मोदी गुफा के पास ब्रह्मवाटिका के लिए भूमि भी चिन्हित की गई है।जिसमे कि ब्रह्म वाटिका तैयार करने के लिए ब्रह्म कमल के पौधों की नर्सरी भी यंही तैयार की जाएगी।जिसके बाद नर्सरी से तैयार पौधों का वाटिका में रोपण किया जाएगा।
मोदी गुफा फाइल फोटो
केदारनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक आईएफएस अमित कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम में वन विभाग द्वारा ब्रह्मकमल उगाने को लेकर मोदी कुटी के पास 200 वर्ग मीटर क्षेत्र में ब्रह्मकमल के पौधों और वन तुलसी की नर्सरी तैयार की जाएगी,साथ ही एक हेक्टयर क्षेत्र में ब्रह्म वाटिका का निर्माण किया जाएगा।जिसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है।नर्सरी से पौधो को लाकर वाटिका में रोपा जाएगा।केदारनाथ मंदिर के पास एक बड़ी ब्रह्म वाटिका होने से मंदिर में पूजा के लिए ब्रह्म कमल की आसानी से पूर्ति हो जाएगी।
 ब्रह्मकमल का फूल 10 हजार फीट की ऊंचाई से ऊपरी क्षेत्रो में खिलता है।केदारनाथ धाम में , केदारनाथ मंदिर से करीब 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर खिलते है।हालांकि पूर्व में उत्तराखंड पुलिस द्वारा केदारनाथ धाम में एक छोटी ब्रह्म वाटिका भी तैयार की गई थी,और वाटिका में फूल भी खिले थे,लेकिन अब केदारनाथ वन प्रभाग के द्वारा धाम में एक बड़ी ब्रह्म वाटिका तैयार करने को लेकर तैयारियो को अंतिम रूप दे दिया गया है।जिसको लेकर केदारनाथ धाम में वन चौकी भी स्थाफ़ित कर दी गई है।