Home उत्तराखंड मानदेय बढोत्तरी की मांग को लेकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने किया कार्य बहिष्कार

मानदेय बढोत्तरी की मांग को लेकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने किया कार्य बहिष्कार

36
0

गोपेश्वर। गांव गांव में बच्चों की शिक्षा दिक्षा के साथ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को गांव गांव घर तक पहुंचाने में अहम योगदान देने वाली आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढोत्तरी की मांग पर चमोली जिले में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का कहना है कि वह कई सालों से मानदेय बढ़ाकर १८ हजार करने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और बाल विकास मंत्री से वार्ता के बावजूद अभी तक इसपर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। सरकार की अनदेखी के चलते प्रदेश संगठन ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। कहा कि उन्होंने आंगनबाड़ी के साथ ही बाल विकास परियोजना से संबंधी सभी कार्यों का बहिष्कार किया है। यदि सरकार आगामी कैबिनेट में उनकी मांग पर कोई निर्णय नहीं लेती है तो अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान सुलोचना, उमा देवी, राखी देवी, मंजू रावत, विजय रावत, सरला देवी, दीपा, पुष्पा देवी, देवेश्वरी, कस्तूरा, माहेश्वरी, कलावती, अभिलाषा, दयावती, गीता, सुदी देवी, रुकमा देवी, अनीता, रचना आदि मौजूद थे।