Home Uncategorized बद्रीनाथ हाईवे पर जेसीबी गिरा खाई में, चालक घायल

बद्रीनाथ हाईवे पर जेसीबी गिरा खाई में, चालक घायल

22
0

ब।
बदरीनाथ हाइवे पर सोमवार अपराह्न एक जेसीबी मशीन सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में सवार चालक घायल हो गया हैं। उप चिकित्सालय जोशीमठ में उपचार किया जा रहा हैं।
सोमवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ पांडुकेश्वर के समीप पटमिला के पास सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही पी लोडर मशीन चालक सहित सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के पास गिरी । चालक को आसपास खड़े लोगो द्वारा सड़क मार्ग पर लाया गया जिसके बाद उपचार के लिए जोशीमठ भेज दिया गया । जबकि चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Previous articleभाजपा ने बूथ शसक्तीकरण के तहत गोपेश्वर में आयोजित की कार्यशाला
Next articleइंद्रेश मैखुरी बने भाकपा (माले) के राज्य सचिव