Home उत्तराखंड गैरसैण बजट सत्र में हो सकता है बड़ा निर्णय

गैरसैण बजट सत्र में हो सकता है बड़ा निर्णय

21
0

त्रिवेंद्र सरकार द्वारा पिछली बार विधानसभा गैरसैंण में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा करने के बाद चौंका दिया था और 2021 के बजट सत्र में भी त्रिवेंद्र सरकार कुछ चौका देने वाला निर्णय ले सकते हैं ऐसा माना जा रहा ह

गैरसैंण को लेकर अक्सर आवाम को चौंकाते रहे सीएम त्रिवेंद्र एक बार फिर गैरसैंण में हो रहे बजट सत्र में बड़ा फैसला ले सकते हैं। दरअसल, सीएम ने ऐसे संकेत दिए हैं कि सत्र के दौरान वह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार पूरा कर सकते हैं। ऐसे में मंत्री पद की दौड़ में लगे विधायकों की पूरी नजर गैरसैंण सत्र पर लगी है।
दीगर है कि रावत मंत्रिमंडल में 3 पद रिक्त हैं लेकिन आलाकमान की हरी झंडी न मिलने के कारण अब तक विस्तार संभव नहीं हो पाया था। अलबत्ता, सीएम के दिल्ली दौरे के बाद से ही यह कयास लगने लग गए है कि अब किसी भी दिन मंत्रिमंडल विस्तार संभावित है। 17 नए राज्यमंत्री बनाकर खुद सीएम रावत ने इन आशंकाओं को बलवती कर दिया है। बीते रोज कुमाऊं के द्वाराहाट में भी उन्होंने ऐसे संकेत दिए हैं कि गैरसैंण सत्र में विस्तार संभव है। सूत्रों का कहना है कि विस्तार में रावत ने संतुलन साधने के लिए दोनों मंडलों से कैबिनेट में विधायकों को प्राधिनीतित्व दे सकते हैं। जबकि कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी संभावित है। चुनावी साल में प्रवेश कर चुकी सरकार अब आवाम को साधने के लिए कुछ और जनकल्याणकारी निर्णय भी ले सकते हैं।