चमोलीः हंस फाउंडेशन के अध्यक्ष भोले जी महाराज के जन्म दिवस ओर जनपद में विभिन्न जगहों ओर मिठाई खिलाई गयी ओर स्कूली बच्चों को नोट बुक वितरित की गई।
बुधवार को सेवा ही सम्मान कार्यक्रम के तहत हंस फाउंडेशन के अद्ययक्ष भोले जी महाराज के जन्म दिवस को भब्य तरीके से मनाया गया। प्राथमिक विद्यालय जोशीमठ में स्कूली बच्चों को कॉपियां वितरित की गई वही दशोली ब्लॉक के आश्रम पद्यति स्कूल मैठाणा में बच्चो को फल मिठाई ओर केक खिलाकर नोट बुक वितरित की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों दौरा हंस फाउंडेशन के धन्यवाद किया गया।
स्कूल प्रबन्धन की ओर से मीना आर्य ने बताया कि जनपद भर से यहां ओर निराश्रित ओर गरीब बच्चे पढ़ने आते है सरकार की ओर से उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है और हंस फाउंडेशन की ओर से भोले महाराज का जन्म दिन बच्चो के बीच मनाकर बच्चो के बीच जो खुशी बाटने का कार्य वह काबिले तारीफ है और मनो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी यह बच्चो के लिए लाभदायक रहता है।वहीं विकास खण्ड नंदानगर और विकास खण्ड गैरसेंण में विभिन्न स्कूलों में श्री भोलेजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। ,
इस दौरान स्कूल के शिक्षक रश्मि सजवाण, भरत सिंह राणा, कार्यक्रम में लक्षमण सिंह राणा दीपक रतूडी, प्रकाश मेंदोली
हंस फाउंडेशन की ओर से सुरेंद्र रावत(अंशु), कमल नयन सिलोडी, सूर्या पुरोहित, राम सिंह, राहुल रावत, मनोज बिष्ट आदि मौजूद रहे।