Home उत्तराखंड पेड़ो की अनोखी तस्करी, मामला दर्ज विभाग जांच में जुटा

पेड़ो की अनोखी तस्करी, मामला दर्ज विभाग जांच में जुटा

27
0

चमोलीः जोशीमठ ब्लॉक के रैणी गांव के जंगलो में कांचुला के पेड़ों को क्षति पहुंचाने के मामले में वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है। विभाग मामलों को लेकर जाँच में जुट गया ह
सोमवार को जोशीमठ ब्लॉक के रेणी गांव के जंगलो में कांचुला के करीब एक दर्जन पेड़ों को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया था। जिसपर वन विभाग और रैणी गांव के लोग मौके पर गए। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के जोशीमठ रेंज की रेंज अधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि यह मामला तस्करी से जुड़ा है। लकड़ी के इन टुकड़ों को तस्करी कर बाहर ले जाया जाता है। जिनसे फैंसी गिलास और अन्य सामान बनाया जाता है जो काफी महंगा बिकता है। उन्होंने बताया कि संभवत: करीब १५ से २० दिन पहले पेड़ों से टुकड़े निकाले गए थे। बर्फवारी के दौरान यहां पर स्थानीय लोगो ओर वनकर्मियों की गश्त कम रहती है माना जा रहा है कि इस दौरान तस्कर आसानी से लकड़ी काटकर ले गए। मामला में वन विभाग की ओर से अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि किस-किस के पास इस तरह की मशीन हैं।