Home उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने निर्वाचन की तैयारियों को ली समीक्षा बैठक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने निर्वाचन की तैयारियों को ली समीक्षा बैठक

35
1

चमोलीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड सौजन्या ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदान दिवस की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनपद चमोली की समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु खुराना ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निर्विघ्न,पारदर्शिता व सफल सम्पादन हेतु जनपद में मतदान दिवस के दिन की समुचित तैयारी जोरो पर है। सेक्टर की ग्रुपिंग कर ली गई है। मतदान कार्मिक चिन्हित किए गए है। जनपद की तीनों विधानसभा में वोटर स्लिप वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सभी मतदान कार्मिकों को सम्बंधित बूथ के बीएलओ,सेक्टर मजिस्ट्रेट के फोन नम्बर शीघ्र उपलब्ध करा लिए जाएंगे। वीसी में नोडल अधिकारी स्वीप/सीडीओ वरुण चौधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह,डॉ दीपक सैनी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, एसडीएम कमलेश मेहता,संतोष पांडेय,कुमकुम जोशी,सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ, डीपीआरओ राजेन्द्र सिंह गुंज्याल सहित नोडल/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.