Home उत्तराखंड परिवहन विभाग और पुलिस ने सघन अभियान चलाते हुए किया 38...

परिवहन विभाग और पुलिस ने सघन अभियान चलाते हुए किया 38 वहनों का चालान

40
0

यातायात व्यवस्था को सुरक्षित करने के लिए चमोली पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाकर 38वाहनों के किये चालान, बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर लगातार पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा सुरक्षित यातायात करवाने के लिए वाहनों की सघन चैकिंग अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है सोमवार को पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त अभियान में बिना सीट बैल्ट के 7, मोडिफायर साइलेंसर में 1, गलत नंबर प्लेट 4 अन्य 26 वाहनों के चालान करते हुए कार्यवाही करते हुए 15500 संयोजन शुल्क वसूला और 4 वाहन सीज किये, इस दौरान परिवहन अधिकारी चमोली एल्विन राॅक्सी, इंटर सैप्टर प्रभारी दिगम्बर सिंह उनियाल, का जतन राणा, का आशुतोष , का0 नीरज, दलीप, जयप्रकाश मौजूद रहे।