Home उत्तराखंड नन्हें आयुष के लिए फरिश्ता बनकर पहुँची चमोली पुलिस

नन्हें आयुष के लिए फरिश्ता बनकर पहुँची चमोली पुलिस

6
0

चमोली :देर सांय को एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली चमोली पर आकर सूचना दी गयी कि चमोली स्थित सरकारी राशन के गोदाम के अन्दर से एक छोटे बच्चे की रोने की आवाज आ रही है, और गोदाम बहार से बन्द है। सूचना पर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली कुलदीप रावत मय पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे तो गोदाम के बाहर से शटर पर ताला लगा हुआ था और एक छोटा बच्चा अन्दर रो रहा था। प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तत्काल खाद्य पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी व त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय व्यक्तियों व बच्चे की माता के समक्ष शटर का ताला तोडकर *02 साल के आयुष S/O राजू निवासी ग्राम राका जिला रोलपा नेपाल हाल निवासी चमोली* को सकुशल बाहर निकालकर उसकी माँ शांति देवी के सुपुर्द किया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा खाद्य पूर्ति विभाग के कर्मचारियों को भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न दोहराने की हिदायत दी गयी है।