Home उत्तराखंड राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चमोली रहा द्वितीय

राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चमोली रहा द्वितीय

15
0

देहरादून जनपद में आयोजित शिक्षा विभाग उत्तराखंड की CIMS इंस्टीट्यूट कुंआवाला देहरादून में 18 वीं राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर ने आज दिनांक 6 दिसंबर 2023 को 13 जनपदों की कड़ी प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रौशन किया एवं विद्यालय के लिए गौरवान्वित करने वाला अवसर प्रदान किया।जनपद चमोली से रा0इ0का0 गोपेश्वर के कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्रों जयवीर,अशोक और रंजीत ने जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व किया ।प्रधानाचार्य के वी सिंह ने जनपद चमोली सहित विद्यालय परिवार के तीनों छात्रों की इस सफलता पर गर्व की अनुभूति करते हुए बताया कि गत वर्ष इस प्रतियोगिता में विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था।शिक्षक अनूप खंडूड़ी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।प्रतियोगिता में जनपद टिहरी प्रथम जनपद चमोली द्वितीय तथा जनपद पौड़ी तृतीय एवं पिथौरागढ़ चतुर्थ स्थान पर रहा।कार्यक्रम का
उद्धघाटन शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया।कार्यक्रम में सीमा जौनसारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा,महावीर बिष्ट निदेशक प्राथमिक शिक्षा एवं अन्य गण्य मान्य शिक्षाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम CIMS इंस्टीटूट देहरादून में आयोजित हुआ।