Home उत्तराखंड पर्यावरण के प्रति सवेदनशील रहना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी

पर्यावरण के प्रति सवेदनशील रहना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी

36
0

चमोली: लोक चेतना मंच के सहयोग से उत्तर हिमालयी क्षेत्रों में सामूहिक प्रयास से सतत विकास को सुगम बनाना ” परियोजना के अनतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज , कोट कण्डारा व शहीद अजय लाल इंटर कॉलेज थिरपाक में एक दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण जागरूकता अभियान का प्रशिक्ष‌ण कार्य शाळा का आयोजन किया गया, जिसमें मन्स्टर ट्रेनर श्री मुकेश मिश्रा आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण चमोली में उपस्थित सभी छाता बालाओं को आपदा जोखिमन्यूनीकरण से सम्बन्धित अबधारणाओं, सिद्धान्तों और प्रथाओं की समझ, आपदा से सम्बन्धित जोखिम को कम करने में युवाओं की भूमिका, पूर्व चेतावनी प्रणामियों और आपवा तैयारी बजिलाओं के विकास पर चची कर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षक व लोक चेतना मंच के पदाधिकारी मोजूद रहे।