Home उत्तराखंड पर्यटन स्थलों पर हो रहे कार्यों में लाएं तेजी: मुख्य सचिव

पर्यटन स्थलों पर हो रहे कार्यों में लाएं तेजी: मुख्य सचिव

2
0

देहरादून:मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जागेश्वर धाम, महासू देवता, जादूंग, माणा एवं नीति टिम्मरसैंण के विकास कार्यों की जानकारी ली।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण किए जाने हेतु लगातार मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि कार्य शुरू होने से लेकर कार्य समाप्ति की तिथि निर्धारित करते हुए PERT Chart तैयार किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि भूमि हस्तांतरण एवं अधिग्रहण आदि की प्रक्रिया में तेजी लाएं। कैंची धाम में नया पैदल पुल और जादूंग में Festive Ground आदि का कार्य समय से पूर्ण कराए जाने हेतु यदि श्रमिकों को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है तो बढ़ाए जाएं।

इस अवसर पर सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, अपर सचिव अभिषेक रुहेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।