Home राजनीति हेलंग मामले में कांग्रेस ने प्रशासन का पुतला फूुकते हुए मामले में...

हेलंग मामले में कांग्रेस ने प्रशासन का पुतला फूुकते हुए मामले में जांच की मांग की

20
0

चमोलीः हेलंग की घटना के विरोध में जिला कांग्रेस संगठन ने बस स्टेण्ड गोपेश्वर में पुतला दहन करते हुए घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की।
15जुलाई 2022 को हेलंग गांव की महिला के साथ छीना झपटी और बंद सलूकी का आरोप लगाते हुये कांग्रेस ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर मुख्य स्टेशन प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बद्रीनाथ के कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी ने कहा हेलंग की महिला के साथ हुई घटना की कांग्रेस निन्दा करती है । और मांग करती है कि घटना की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से मामले की जांच की जाय। और दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय । इस प्रकरण पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया । प्रदर्शन में कांग्रेस नेता आनंद सिंह पंवार, अरविंद नेगी/अनिल कठैत ,गजेन्द्र सिंह राणा,ओमप्रकाश नेगी, सुरेश डिमरी, योगेन्द्र बिष्ट , दीवानसिह , विकास जुगरान, हरेंद्र राणा ,अनिल रावत, रवीन्द्र नेगी, संदीप झिक्वांण, कार्यकारी अध्यक्ष महिला ऊषा रावत, संदीप भंडारी,यूथ विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, समेत कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।