Home उत्तराखंड 6 माह स्व धूल फांक रही सिटी स्केन मशीन, स्थानीय लोगों ने...

6 माह स्व धूल फांक रही सिटी स्केन मशीन, स्थानीय लोगों ने जल्द शुरू करने की उठाई मांग

7
0

चमोली: जिला अस्पताल गोपेश्वर में 6 माह पूर्व सिटी स्कैन मशीन स्थापित की गई थी, लेकिन वर्तमान समय तक भी संचालित नहीं होने से लोगों में नाराजगी है, सीटी स्कैन संचालित किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोपेश्वर से मुलाकात की उन्होंने कहा कि जनपद चमोली दूरस्थ जनपद है जहां पर सीटी स्कैन मशीन ना होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और छोटी-छोटी समस्याओं पर मरीज के जीवन को जोखिम में डालकर हायर सेंटर के लिए रेफर किया जाता है। वही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीपी सिंह एवम सीएमएस डॉ धनिक ने बताया कि सीटी स्कैन संचालित किये जाने हेतु कार्रवाई की जा रही है, 15 दिनों के अंतर्गत सभी तकनीकी कार्रवाई पूरी होने के बाद आम जनमानस को को सीटी स्कैन का लाभ मिल पाएगा। इस दौरान पूर्व पार्षद प्रियंका बिष्ट, दीपक बिष्ट, राकेश मैठाणी, मुकेश भट्ट आदि मौजूद रहे।